6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE छात्रों के लिए गुड न्यूज! बन सकते हैं बोर्ड के पॉडकास्ट और डिजिटल कंटेंट का हिस्सा, स्कूलों से मांगे स्टूडेंट्स के नाम

CBSE News Update: सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों को अपने पॉडकास्ट और डिजिटल कंटेंट में भाग लेने का मौका दिया है। इस पहल से छात्रों को खुद की प्रतिभा दिखने और बोर्ड की आधिकारिक डिजिटल सामग्री का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 30, 2025

CBSE News Update

CBSE News Update (Image: Gemini)

CBSE News Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को एक खास अवसर दिया है। बोर्ड ने स्कूलों से ऐसे छात्रों को नामित करने के लिए कहा है जो उसके पॉडकास्ट और डिजिटल आउटरीच प्रोग्राम में हिस्सा ले सकें। इस पहल का मकसद पढ़ाई की सामग्री को छात्रों के लिए आसान और रोचक बनाना है।

CBSE क्यों कर रहा है यह पहल?

CBSE पहले से ही शैक्षणिक और काउंसलिंग से जुड़े विषयों पर अपने इन-हाउस पॉडकास्ट तैयार करता है जो यूट्यूब सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। अब बोर्ड चाहता है कि इन पॉडकास्ट और सोशल मीडिया कंटेंट में छात्रों की भी आवाज और अनुभव शामिल हों। इसके लिए छात्रों से छोटे-छोटे वीडियो, ऑडियो इंटरैक्शन, बातचीत और टेस्टिमोनियल्स साझा किए जाएंगे।

किन छात्रों को मिलेगा मौका?

  • वे छात्र जिनकी बोलने की क्षमता अच्छी हो और जो आत्मविश्वास से अपने विचार रख सकें।
  • छात्र स्वेच्छा से इसमें शामिल हो सकते हैं।
  • इसमें भाग लेने के लिए छात्र और अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी, जिसे स्कूल के माध्यम से जमा करना होगा।

नामांकन की प्रक्रिया

CBSE ने स्कूलों से कहा है कि वे चुने हुए छात्रों के नाम और संक्षिप्त प्रोफाइल एक गूगल फॉर्म के माध्यम से साझा करें। इसके लिए स्कूलों को सर्कुलर जारी होने की तारीख से 10 दिनों के भीतर जानकारी भेजनी होगी।

छात्रों को मिलेगा फायदा

इस पहल से छात्रों को खुद की प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और वे CBSE की डिजिटल सामग्री का हिस्सा बनेंगे। इससे उनकी क्रिएटिविटी, आत्मविश्वास और कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ावा मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग