शिक्षा

IGNOU January 2025 Admission: इग्नू ने फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

IGNOU January 2025 Admission: IGNOU ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड के जनवरी 2025 सेशन में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Mar 16, 2025

IGNOU January 2025 Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड के जनवरी 2025 सेशन में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो इग्नूकी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर 31 मार्च या उससे पहले आवेदन कर लें।

इग्नू के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

-स्कैन किए गए हस्ताक्षर/सिग्नेचर

-स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो

-कैटेगरी सर्टिफिकेट स्कैन किया हुआ (अगर आवश्यक हो)

-मांगी जा रही शैक्षणिक योग्यता के सभी डॉक्यूमेंट स्कैन किए हुए

-अनुभव सर्टिफिकेट स्कैन किए हुए

ऐसे करें आवेदन (IGNOU How to Apply)

-सबसे पहले कैंडिडेट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-इसके बाद Re-registration for January 2025 Session लिंक पर क्लिक करें
-New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें
-इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें
-अपने पसंद का कोई कोर्स चुनें
-फॉर्म भरने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जमां करें
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें

फोटोग्राफ और सिग्नेचर डॉक्यूमेंट को लेकर नोट कर लें जरूरी बातें

इग्नू ने छात्रों को सूचित किया है कि अपलोड करने के लिए कैंडिडेट्स की फोटोग्राफ और सिग्नेचर डॉक्यूमेंट का साइज 100 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा इग्नू में दाखिले के जरूरी अन्य सभी डॉक्यूमेंट्स का साइज 200 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर