शिक्षा

2 दिसंबर से शुरू है IGNOU की परीक्षा, बिना ID कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

IGNOU Term Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की परीक्षाएं कल यानी कि 2 दिसंबर से शुरू होंगी और 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी।

less than 1 minute read

IGNOU Term Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की परीक्षाएं कल यानी कि 2 दिसंबर से शुरू होंगी और 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी। छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

मोबाइल फोन ले जाने पर है सख्त मनाही

इग्नू ने सभी परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी कर कहा है कि यदि किसी छात्र के पास प्रवेश पत्र नहीं है लेकिन उसका नाम परीक्षार्थी सूची में है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के पास विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहचान पत्र (आईडी कार्ड) होना चाहिए। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन रखने की अनुमित नहीं दी गई है। 

यूजी से लेकर पीजी कोर्स की होगी परीक्षा

2 दिसंबर से शुरू होने वाली IGNOU की इस परीक्षा में यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं। वहीं इग्नू ने जेल बंदी विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पर संपर्क करें। साथ ही इग्नू द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 0177-2624612 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Published on:
01 Dec 2024 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर