IIT बॉम्बे ने IIT JAM 2026 Notification जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू होंगे। यह परीक्षा M.Sc., M.Sc.-PhD और अन्य साइंस पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
IIT JAM 2026 Notification का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने मास्टर्स स्तर के साइंस प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Admission Test for M.Sc. - JAM 2026) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा देशभर के आईआईटी, आईआईएससी और अन्य प्रमुख संस्थानों में एमएससी, एमएससी-पीएचडी और दूसरे साइंस से जुड़े पीजी कोर्स में एडमिशन का रास्ता खोलती है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in के माध्यम से ही आवेदन करें। किसी भी ऑफलाइन या डाक द्वारा भेजे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, IIT JAM 2026 की परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जा सकती है। वहीं एडमिट कार्ड 5 जनवरी 2026 को जारी होने की संभावना है। रिजल्ट की घोषणा 20 मार्च 2026 को की जाएगी।
IIT JAM का स्कोर देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए मान्य होगा।
नोट: इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी पात्रता की जांच जरूर करें।