शिक्षा

IIT JAM 2026: आईआईटी बॉम्बे ने जारी किया नोटिफिकेशन, 5 अगस्त से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें डिटेल

IIT बॉम्बे ने IIT JAM 2026 Notification जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू होंगे। यह परीक्षा M.Sc., M.Sc.-PhD और अन्य साइंस पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

2 min read
Jul 30, 2025
IIT JAM 2026 Notification Out (Image: Gemini)

IIT JAM 2026 Notification का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने मास्टर्स स्तर के साइंस प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Admission Test for M.Sc. - JAM 2026) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा देशभर के आईआईटी, आईआईएससी और अन्य प्रमुख संस्थानों में एमएससी, एमएससी-पीएचडी और दूसरे साइंस से जुड़े पीजी कोर्स में एडमिशन का रास्ता खोलती है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

SSC की अगस्त परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी, जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम?

रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 5 अगस्त से

नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in के माध्यम से ही आवेदन करें। किसी भी ऑफलाइन या डाक द्वारा भेजे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • JAM 2026 रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें
  • ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि से रजिस्ट्रेशन करें
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें
  • परीक्षा और रिजल्ट की संभावित तारीखें

जारी कार्यक्रम के अनुसार, IIT JAM 2026 की परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जा सकती है। वहीं एडमिट कार्ड 5 जनवरी 2026 को जारी होने की संभावना है। रिजल्ट की घोषणा 20 मार्च 2026 को की जाएगी।

किन संस्थानों में मिलेगा दाखिला?

IIT JAM का स्कोर देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए मान्य होगा।

  • जैसे - IITs (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान)
  • IISc बेंगलुरु
  • IISERs (Indian Institutes of Science Education and Research)
  • IIPE (Indian Institute of Petroleum and Energy)
  • JNCASR (Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research)

नोट: इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी पात्रता की जांच जरूर करें।

ये भी पढ़ें

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के 3225 पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

Updated on:
30 Jul 2025 07:07 pm
Published on:
30 Jul 2025 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर