IIT JAM Score Card: आईआईटी दिल्ली आज यानी कि 24 मार्च को आईआईटी जैम का स्करोकार्ड जारी कर सकता है। जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
IIT JAM Score Card 2025: आईआईटी दिल्ली आज यानी कि 24 मार्च को आईआईटी जैम का स्करोकार्ड जारी कर सकता है। जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड जारी होने के बाद प्रवेश विंडो भी सक्रिय कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।
जारी शेड्यूल के अनुसार, पहली आवंटन सूची 26 मई को जारी की जाएगी और अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की सूची 8 मई, 2025 को JAM वेबसाइट पर साझा की जाएगी। स्कोरकार्ड जारी होने के बाद JOAPS पोर्टल पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं
-होमपेज पर ‘Link to download IIT JAM Scorecards’ को खोजें और इस पर क्लिक करें
-अगले स्टेप में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें
-अब अपना नाम और रोल नंबर खोजें और स्कोरकार्ड देखें
-इसका प्रिंटआउट निकाल लें
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIT दिल्ली ने हाल ही में संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JAM 2025 के टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। रिजल्ट 18 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जारी किए गए हैं। अक्षत गुप्ता ने फिजिक्स में AIR 1 हासिल की, सुवन घोष ने केमिस्ट्री में टॉप किया, विकास चौधरी ने गणित में, तनिश गुप्ता ने बायोटेक्नोलॉजी में और आर्यन चंद्रा ने अर्थशास्त्र में शीर्ष स्थान हासिल किया।