शिक्षा

IIT Kanpur कल जारी करेगा JEE Advanced 2025 का रिजल्ट, जानिए कब और कैसे देखें

IIT JEE Advanced 2025 Result: IIT कानपुर 2 जून को सुबह 10 बजे JEE Advanced 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

2 min read
Jun 01, 2025
IIT JEE Advanced 2025 Result (Image Source: Freepik)

IIT JEE Advanced 2025 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने JEE Advanced 2025 के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। ऑफिसियल जानकारी के मुताबिक, JEE Advanced 2025 का रिजल्ट 2 जून 2025 (सोमवार) को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (Application Number और DOB) के जरिए अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

JEE Advanced क्या है?

JEE Advanced परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्होंने JEE Main 2025 को सफलतापूर्वक पास किया है। यह परीक्षा देश के प्रमुख IIT संस्थानों में बीटेक जैसे स्नातक इंजीनियरिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में आयोजित हुई

JEE Advanced 2025 की परीक्षा 18 मई को देशभर में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

पेपर 1 - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

पेपर 2 - दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

रिस्पॉन्स शीट - 22 मई को जारी की गई

प्रोविजनल आंसर की - 26 मई को प्रकाशित

आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख - 27 मई 2025

इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद अब फाइनल रिजल्ट 2 जून को घोषित किया जाएगा।

रिजल्ट कैसे देखें?

jeeadv.ac.in पर जाएं

'JEE Advanced 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें

अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

भविष्य के लिए प्रिंट या PDF सेव कर लें।

क्यों महत्वपूर्ण है यह परीक्षा?

JEE Advanced भारत की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा के जरिए देश के 23 IITs में एडमिशन मिलता है। जो छात्र इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल जैसे टॉप ब्रांचेस में सीटें मिलती हैं।

Also Read
View All
BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

Baran: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले में ही शिक्षा के हाल बदहाल, सरकारी स्कूल की 4-5th क्लास की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी-इंग्लिश

Science City of India: भारत की साइंस सिटी जहां विज्ञान को जिया जाता है, जानिए कौन से शहर को माना जाता है भारत का साइंस हब

अगली खबर