शिक्षा

IIT Madras ने शुरू किए दो नए B.Tech कोर्स, इसी सेशन से होगी शुरुआत

IIT Madras के 2 नए कोर्सों में बी.टेक इन कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स और बी.टेक इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग शामिल है।

2 min read
May 19, 2025
Pic Credit- IIT Madras (Official Website)

IIT से B.Tech करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी जानकारी सामने आई है। Indian Institute of Technology (IIT) Madras ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से दो नए UG B.Tech कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। ये दोनों कोर्स एप्लाइड मैकेनिक्स और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे। यह विभाग 1959 में संस्थान की स्थापना के बाद से ही रिसर्च के क्षेत्र में आगे रही है।

IIT Madras: कैसे मिलेगा इन कोर्सों में एडमिशन


EE Advanced 2025 परीक्षा पास करने वाले छात्र इन नए कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटों का आवंटन संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक कोर्स में 40 सीटें निर्धारित की गई हैं। यानी दोनों कोर्सों को मिलाकर 80 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

IIT Madras New Courses: ये हैं दोनों कोर्स


बी.टेक इन कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स (कोर्स कोड: 412U)

यह चार साल का कोर्स डिजिटल इंजीनियरिंग पर केंद्रित है, जिसमें पारंपरिक इंजीनियरिंग ज्ञान को अत्याधुनिक कंप्यूटर तकनीकों जैसे rtificial intelligence, machine learning, data science और high performance computing के साथ जोड़ा जाएगा। इस कोर्स के माध्यम से छात्र डिजिटल ट्विन डिजाइन, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, स्थायी ऊर्जा प्रणालियों और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकेंगे। यह कोर्स उन्हें एयरोस्पेस, रोबोटिक्स और ऑटोमोटिव जैसे क्षेत्रों में भी अच्छी समझ डेवलप कर सकता है।

बी.टेक इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (iBME) (कोर्स कोड: 412V)

यह कोर्स बायोमेडिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को मिलाकर बना है। जो छात्रों को मेडिकल डिवाइसों के डिजाइन और विकास के लिए तैयार करता है। कोर्स में Internet of Things (IoT), artificial intelligence और modern web technologies पर आधारित मेडिकल टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। इस कोर्स के अंतर्गत ग्रेजुएट बायोमेडिकल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर इनोवेशन, मेडिकल डिवाइसेज़ की एंटरप्रेन्योरशिप जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर