शिक्षा

Jamia Millia Islamia: जामिया के छात्रों की बल्ले-बल्ले! 4 MBA स्टूडेंट्स को दुबई की कंपनी से मिला ऑफर 

JMI Placement: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चार छात्रों का चयन दुबई की एक कंपनी ने अच्छे पैकेज पर किया है। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई।

less than 1 minute read

Jamia Millia Islamia Campus Selection: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चार छात्रों का चयन दुबई की एक कंपनी ने अच्छे पैकेज पर किया है। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई। वहीं यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल (यूपीसी) ने कहा कि दुबई स्थित प्रमुख रिटेल ब्रांड होम सेंटर की ओर से प्रबंधन अध्ययन विभाग से 4 MBA छात्रों का चयन हुआ है। ये विश्वविद्यालय के लिए खुशी की बात है। इन छात्रों को 24.5 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. रहेला फारूकी ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।

कैंपस में कराई गई तैयारी (Jamia Millia Islamia)

प्रो. रहेला फारूकी ने कहा कि JMI का यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल (JMI Placement Cell) अपने छात्रों को अच्छे प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करता है। इस प्लेसमेंट के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। साथ ही छात्र मॉक ग्रुप डिस्कशन में भी भाग ले रहे थे। प्रो. रहेला फारूकी ने कहा कि कंपनी की एचआर टीम सभी कैंडिडेट्स के ज्ञान से बहुत प्रसन्न दिखे।

विदेशी कंपनियों पर रहता है फोकस (JMI Placement)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली स्थित JMI हमेशा अपने प्लेसमेंट और पैकेज को लेकर चर्चा में रहता है। विशेषकर MBA की बात करें तो बीते वर्ष करीब पांच अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को 20-25 लाख तक का पैकेज ऑफर किया था। पहले चरण के प्लेसमेंट में, JMI के सेल का फोकस अंतरराष्ट्रीय कंपनी पर रहता है।

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर