JEE Main Paper 2 Exam: आज से ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 के पहले सत्र की परीक्षा फिर से शुरू होगी। वहीं 30 जनवरी को पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगी। जेईई परीक्षा देश व दुनिया की टफ परीक्षाओं में से एक है। वहीं इसे लेकर NTA की ओर से परीक्षा केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
JEE Main Paper 2 Exam: आज से ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 के पहले सत्र की परीक्षा फिर से शुरू होगी। वहीं 30 जनवरी को पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगी। जेईई परीक्षा देश व दुनिया की टफ परीक्षाओं में से एक है। वहीं इसे लेकर NTA की ओर से परीक्षा केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
परीक्षा को लेकर एनटीए की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं-
-जेईई मेन परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी जांच करानी होगी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा
-सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि वे अपना बायोमेट्रिक्स रिकॉर्ड कर सकें
-पेपर 2 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपना ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेंसिल, इरेजर और रंगीन पेंसिल या क्रेयॉन खुद लाना होगा। कैंडिडेट्स ड्रॉइंग शीट पर वॉटर कलर का उपयोग नहीं कर सकते हैं
-डाबीटिक छात्रों को चीनी की गोलियां और फल आदि लाने की अनुमति है। साथ ही पारदर्शी पानी की बोतलें भी ला सकते हैं (चॉकलेट/कैंडी/सैंडविच जैसी चीजें लाने की अनुमति नहीं है)
-परीक्षा समाप्त होने के बाद हॉल से बाहर निकलते हुए JEE Main Admit Card को निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डाल दें
-कैंडिडेट्स का डिजीलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने डिजीलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से पंजीकरण नहीं किया था या गैर-आधार विकल्पों के माध्यम से प्रमाणीकरण चुना था, उन्हें जेईई मेन 2025 परीक्षा के दिन जल्दी रिपोर्ट करना होगा
-अंगूठियां, कंगन और झुमके जैसी चीजें पहनकर आना मना है
-मोटे तलवों वाले जूते वर्जित हैं
-परीक्षा के लिए आरामदायक कपड़े चुनें
-स्कार्फ वर्जित है
-कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर आएं
-साथ ही एक फोटो पहचान प्रमाण भी लाएं
-कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड पर एक फोटो चिपकाएं। परीक्षा केंद्र पर तस्वीरों की दो अतिरिक्त प्रतियां ले जाना बेहतर है
-एक फोटो एटेंडेंस शीट पर चिपकानी होगी (ये फोटो आवेदन पत्र से मिलता-जुलता होना चाहिए)
-हैंडबैग और पर्स वर्जित
-किसी प्रकार का कागज, स्टेशनरी जैसे कि ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स आदि और पाठ्य सामग्री ले जाना वर्जित है
-खाने का समान और पानी का बोतलन नहीं ले जाना है
-मोबाइल फोन वर्जित है
-गैजेट्स जैसे कि ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, कैमरा, टेप आदि नहीं ले जा सकते