शिक्षा

Jee Mains 2025 : इस बार जेईई परीक्षा में हुए हैं कई अहम बदलाव, समान अंक लाने वाले छात्रों में किसको मिलेगा बेहतर रैंक?

Jee Mains 2025 : परीक्षा में एक स्थिति यह बनती है कि दो उम्मीदवार एक समान स्कोर ले आते हैं। ऐसे केस में अब उम्मीदवारों...

2 min read

Jee Mains 2025 परीक्षा के लिए NTA ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 22 नवंबर जा सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर तय किया गया है। पहले चरण की Jee Mains Exam 2025 का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा। लेकिन इस बार होने जा रहे परीक्षा में कई बदलाव किये गए हैं। जिन्हें छात्रों को जानना बहुत जरुरी है।

Jee Mains 2025 : एक समान नंबर मिलने पर क्या होगा?


परीक्षा में एक स्थिति यह बनती है कि दो उम्मीदवार एक समान स्कोर ले आते हैं। ऐसे केस में अब उम्मीदवारों की आयु और जेईई मेन आवेदन संख्या पर विचार नहीं किया जाएगा। बल्कि अगर किसी दो उम्मीदवारों के नंबर बराबर आते हैं तो जिस उम्मीदवार के Maths विषय में नंबर ज्यादा होंगे, उस उम्मीदवार को मेरिट में ऊपर की रैंक दी जाएगी। लेकिन अगर Maths विषय में भी बराबर अंक आते हैं तो Physics और Chemistry के नंबर को देखा जाएगा। दोनों विषय के सही व गलत उत्तरों का अनुपात देखा जाएगा। लेकिन फिर भी नंबर बराबर रहते हैं तो उन्हें समान JEE Main रैंक दी जाएगी।

Jee Mains 2025 : परीक्षा शहरों की संख्या घटी


अगले साल जनवरी में होने वाली परीक्षा में परीक्षा शहरों की संख्या भी घटाई गई है। इसे 300 से घटाकर 284 कर दी गई है। अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश से बाहर भी परीक्षा सेंटर कम रखे गए हैं। देश से बाहर 24 की जगह 14 Exam Center होंगे। जिनमें श्रीलंका, कतर, यूएई (दुबई), ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया जैसे देश शामिल है। देश के अलग-अलग राज्यों में भी कुछ परीक्षा केंद्रों में कमी की गई है।

Jee Mains 2025 Exam Pattern में हुआ है बदलाव

Jee Mains Paper के सेक्शन "B" में Optional Question को खत्म कर दिया गया है। अब 10 प्रश्न के बजाए सिर्फ 5 प्रश्न ही पूछे जाएंगे और सभी 5 प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा। Jee Mains Exam में तीन पेपर होते हैं। इसमें Physics, Chemistry और Maths शामिल है। तीन घंटे की परीक्षा में कुल 90 Questions पूछे जाते हैं। सभी विषय के 30-30 सवाल होते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर