शिक्षा

JMI Admission 2025: जानें जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

JMI Admission: इस साल यूनिवर्सिटी ने 14 नए कोर्स जोड़े हैं, जो छात्रों के कौशल विकास पर केंद्रित हैं। इनमें बैचलर इन डिजाइन और बैचलर इन कंप्यूटर साइंस प्रमुख हैं।

2 min read
Mar 08, 2025
Jamia Millia Islamia University

Jamia Millia Islamia University: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार विश्वविद्यालय 25 कोर्सों में दाखिला देगा, जिनमें बैचलर इन डिजाइन और कंप्यूटर साइंस जैसे नए कोर्स शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है, जबकि प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल 2025 से आरंभ होंगी।

Jamia Millia Islamia University: जान लें जरुरी पॉइंट्स

इस साल यूनिवर्सिटी ने 14 नए कोर्स जोड़े हैं, जो छात्रों के कौशल विकास पर केंद्रित हैं। इनमें बैचलर इन डिजाइन और बैचलर इन कंप्यूटर साइंस प्रमुख हैं।

कुछ नए कोर्स सेल्फ-फाइनेंस्ड और इवनिंग बैच के तहत पेश किए गए हैं, जिनमें आर्ट एंड एस्थेटिक्स, क्रिएटिव फोटोग्राफी और टेक्सटाइल डिजाइन शामिल हैं।

एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं।

सीयूईटी, जेईई मेन और अन्य प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित आवेदन, उनके परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक स्वीकार किए जाएंगे।

यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 17 अप्रैल 2025 से जारी किए जाएंगे।

JMI Admission: नए कोर्सों की हो रही शुरुआत

बैचलर ऑफ डिजाइन (बी. डिजाइन) - 4 वर्ष

बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस - 4 वर्ष

सर्टिफिकेट (डिजाइन और इनोवेशन) - सेल्फ फाइनेंस्ड, इवनिंग

सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिजाइन) - सेल्फ फाइनेंस्ड, इवनिंग

पीजी डिप्लोमा (अग्नि सुरक्षा, लिफ्ट और प्लंबिंग सेवाएं)

एमएफए (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस) - सेल्फ फाइनेंस्ड

एमएफए (कला प्रबंधन) - सेल्फ फाइनेंस्ड

सर्टिफिकेट (क्रिएटिव फोटोग्राफी) - सेल्फ फाइनेंस्ड, इवनिंग

सर्टिफिकेट (कला और सौंदर्यशास्त्र) - सेल्फ फाइनेंस्ड, इवनिंग

JMI Admission 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सभी कोर्सों में प्रवेश सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से होगा। विदेशी छात्रों के लिए कुछ सीटें आरक्षित हैं, जिनमें प्रवेश नीट परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिस कोर्स के लिए छात्र आवेदन करना चाहते हैं, उस कोर्स के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

Also Read
View All
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

अगली खबर