Job Fair 2024 : रोजगार मेले में शामिल होने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रोजगार मेले में पहुंचने से...
Job Fair In Bihar : नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन खबर सामने आ रही है। बिहार में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। रोजगार मेले में युवा कंपनियों के सामने इंटरव्यू देकर सीधे नौकरी पा सकते हैं। सरकार अलग-अलग समय पर रोजगार मेले का आयोजन करवाती रहती है।
इस बार होने वाले रोगजार मेला की बात करें तो 13 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन बिहार के सीतामढ़ी जिले में किया जा रहा है। यह रोजगार मेला शांति नगर में आईटीआई परिसर में आयोजित करवाया जाएगा। इसमें रोजगार मेले में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्र के युवा या नौकरी करने के इच्छुक इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 10 भाषाएं
रोजगार मेले में शामिल होने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रोजगार मेले में पहुंचने से पहले राष्ट्रीय करियर सेवा(NCS) के पोर्टल NCS.GOV.IN पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद रोजगार मेले में भाग लिया जा सकता है। मेले में जाने के इच्छुक रोजगार मेले में अपने साथ बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर साथ ले जाएं।
यह खबर भी पढ़ें:-कितने पढ़े-लिखे हैं देश के अगले CJI संजीव खन्ना