शिक्षा

Jobs: बिना एग्जाम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) में 588 पदों पर होनी है भर्ती, ग्रेजुएट युवा ऐसे करें अप्लाई

HAL Vacancy 2025: इस भर्ती के माध्यम से कुल 588 पदों को भरा जाना है। जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 130 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 60 पद, नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 88 पद, आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 310 पद शामिल हैं।

2 min read
Jul 20, 2025
HAL Vacancy 2025(Image-Freepik)

HAL Vacancy 2025: युवाओं के लिए सरकारी कंपनी में काम करने का सुनहरा मौका सामने आया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विभिन्न ट्रेडों में कुल 588 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के तहत NAPS पोर्टल के जरिए गूगल फॉर्म भरना होगा। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। वहीं, आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2025 है।

ये भी पढ़ें

Agniveer Result 2025: जल्द जारी होगा इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से चेक कर पाएंगे परिणाम

Jobs: इन पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 588 पदों को भरा जाना है। जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 130 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 60 पद, नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 88 पद, आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 310 पद शामिल हैं।

HAL Vacancy 2025: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या आईटीआई डिग्री होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के लिए उम्र सीमा HAL के नियमों के अनुसार निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया और स्टाइपेंड

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल जांच और पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी।

स्टाइपेंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिस को प्रति माह 9,000 रुपये
डिप्लोमा अप्रेंटिस को प्रति माह 8,000 रुपये
दो वर्षीय ट्रेड आईटीआई अप्रेंटिस को प्रति माह 8,050 रुपये
एक वर्षीय ट्रेड आईटीआई अप्रेंटिस को प्रति माह 7,700 रुपये

HAL Recruitment: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद गूगल फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद NAPS पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल को पूरी तरह अपडेट करना आवश्यक है।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।
आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें

IBPS PO Apply 2025: आईबीपीएस पीओ, एमटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन कल, जल्द करें अप्लाई, जानें स्टेप्स

Also Read
View All

अगली खबर