शिक्षा

JoSAA Counselling 2025 Important Documents: IIT-NIT में दाखिले के लिए जारी है जोसा काउंसलिंग, देखें महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

JoSAA Counselling 2025 Important Documents: IIT, NIT जैसे संस्थान में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग जारी है। यहां देखें जोसा काउंसलिंग के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे-

2 min read
Jun 18, 2025

JoSAA Counselling 2025 Important Documents: जेईई एडवांस 2025 ने परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। वहीं IIT, NIT व अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए फीस जमा करने और ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 18 जून 2025 है। ऐसे में आइए देखते हैं जोसा काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स को कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे-

जोसा काउंसलिंग डॉक्यूमेंट लिस्ट (JoSAA Counselling 2025 Important Documents) 

जोसा काउंसलिंग के तहत IIT, NIT आदि संस्थान में दाखिले के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग के वक्त नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स जमा करना जरूरी है- 

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट/प्रमाणपत्र 
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (केवल SC/ST, OBC, जनरल ईडब्ल्यूएस के लिए लागू) 
  • पासपोर्ट (यदि लागू हो) 
  • बैंक खाते की डिटेल्स और पासबुक की कॉपी, बैंक चेक की प्रति
  • जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 
  • चिकित्सा प्रमाणपत्र 
  • विकलांग व्यक्तियों के लिए (पीडब्ल्यूडी) के लिए प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स को जमा करना जरूरी है

राउंड 1 और 2 का शेड्यूल 

जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू हो गया है। पहले सीट आवंटन का रिजल्ट 14 जून को जारी किया गया। वहीं 18 जून को इसके फीस जमा करने और ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि है। दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 जून 2025 को जारी की गई थी। मॉक सीट अलॉटमेंट 2 लिस्ट 10 जून, 2025, 5 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर जारी की गई थी। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 जून 2025 को जारी किया जाएगा। वहीं तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 जून 2025 को, चौथे राउंड का 4 जुलाई को, पांचवें राउंड का 10 जुलाई को और अंतिम यानी छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट 16 जुलाई को जारी किया जाएगा।

आईआईटी, एनआईटी में मिलेगा एडमिशन

जोसा काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIIT व GFTI सहित 127 कॉलेजों में दाखिला मिलता है। देश के 23 IIT की कुल 18160 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी है। जोसा काउंसलिंग के जरिए कॉलेजों की कुल 62,853 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। इनमें 23 IIT की 18160 सीटें, 32 NIT की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर