
Career Options in Yoga: 12वीं के बाद बहुत से युवा पारंपरिक के बदले प्रोफेशनल कोर्स करते हैं। आज के समय में कई ऐसे स्किल बेस्ड कोर्सेज हैं। इन्ही में से एक है योग। 12वीं के बाद छात्र योग में भी करियर बना सकते हैं। प्रमाण पत्र और डिप्लोमा के साथ छात्र योग में तीन वर्षीय डिग्री हासिल कर सकते हैं। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में इस वक्त रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। वहीं ओपन यूनिवर्सिटी से भी योग में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं डिग्री की पढ़ाई की जा सकती है।
कोई भी व्यक्ति आसन, एडवांस आसन, प्राणायाम और ध्यान में सर्टिफिकेट प्रोग्राम कर सकता है। योग में रजिस्ट्रेशन के लिए www.ccsuniversity.ac.in वेबसाइट पर जाएं। सीसीएसयू कैंपस स्थित योग विज्ञान केंद्र में योग को लेकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज उपलब्ध हैं। यहां से युवा दो वर्षीय MA, चार वर्षीय ग्रेजुएशन और एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। इसी के साथ योग में तीन महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी किया जा सकता है।
इन संस्थान से योग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई होती है। इनके साथ ही निजी विश्वविद्यालय भी योग में यूजी पीजी कोर्स ऑफर कर रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2025 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
