JoSAA Counselling 2025: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) राउंड 1 के लिए फीस भुगतान करने का आखिरी मौका आज है। शुल्क भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग का विंडो आज बंद कर दिया जाएगा।
JoSAA Counselling 2025: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) राउंड 1 के लिए फीस भुगतान करने का आखिरी मौका आज है। शुल्क भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग का विंडो आज बंद कर दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें सीट आवंटित हो गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर शुल्क का भुगतान कर लें।
ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। एडमिशन के लिए छात्रों को 10वीं-12वीं की मार्कशीट, JEE Main/Advanced एडमिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), मेडिकल सर्टिफिकेट आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2025 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा।
दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 जून 2025 को जारी की गई थी। मॉक सीट अलॉटमेंट 2 लिस्ट 10 जून, 2025, 5 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर जारी की गई थी। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 जून 2025 को जारी किया जाएगा। वहीं तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 जून 2025 को, चौथे राउंड का 4 जुलाई को, पांचवें राउंड का 10 जुलाई को और अंतिम यानी छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट 16 जुलाई को जारी किया जाएगा।
जोसा काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIIT व GFTI सहित 127 कॉलेजों में दाखिला मिलता है। देश के 23 IIT की कुल 18160 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी है। जोसा काउंसलिंग के जरिए कॉलेजों की कुल 62,853 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। इनमें 23 IIT की 18160 सीटें, 32 NIT की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं।