JoSSA Counselling 2024: जोसा ने वर्ष 2023 और 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज टॉप 20 परसेंटाइल कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं।
JoSSA Counselling 2024: जोसा ने वर्ष 2023 और 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज टॉप 20 परसेंटाइल कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं। टॉप 20 परसेंटाइल मार्क्स के नियम से ही बीटेक एडमिशन के लिए उम्मीदवार की पात्रता तय होगी। आईआईटी व एनआईटी संस्थान में दाखिला लेने के लिए 12वीं में बोर्ड में कम से कम 75 फीसदी नंबर होने चाहिए (एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए 65 फीसदी) या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए। बताया जा रहा है कि इस बार टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से बाहर होने और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी मार्क्स न आने के कारण बहुत से छात्रों के आईआईटी व एनआईटी के सपने टूट गए हैं।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग (JoSSA Counselling) कराई जाती है। जेईई मेन और जेईई एडवांस में पास करने वाले कैंडिडेट जोसा काउंसलिंग की मदद से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में एडमिशन ले सकेंगे। जोसा काउंसलिंग पांच राउंड के होते हैं। छात्रों को उनकी रैंक और पसंद के आधार पर कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।