BPSC 69th Result Kranti Kumari: बीपीएससी परीक्षा में सिर्फ एक महिला कैंडिडेट हैं जो टॉप 10 की कैटेगरी में शामिल हुई हैं। जानिए क्रांति कुमारी का सक्सेस मंत्र-
BPSC 69th Result Kranti Kumari: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं BPSC संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 470 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है। पहले तीन टॉपर्स में उज्ज्वल कुमार उपकार, सर्वेश कुमार और शिवम तिवारी शामिल हैं। वहीं टॉप 10 में इकलौती महिला कैंडिडेट क्रांति कुमारी शामिल हैं। क्रांति कुमारी ने ओवरऑल 6वीं रैंक हासिल की है। उनका चयन राजस्व सेवा के लिए हुआ है।
क्रांति कुमारी की पढ़ाई झारखंड के धनबाद से हुई है। उन्होंने केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। बीपीएससी के साथ साथ वे दो बार UPSC CSE परीक्षा भी दे चुकी हैं। दिलचस्प बात ये है कि क्रांति कुमारी ने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की है।
बीपीएससी में टॉप 10 में जगह बनाने वाली क्रांति कुमारी ने कहा कि ये रिजल्ट उनके दृढ़ निश्चय, अथक प्रयास और सेल्प स्टडी का नतीजा है। उन्होंने पूरी मेहनत की और अपना बेस्ट देने की कोशिश की।
बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का Resultदेखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है bpsc.bih.nic.in, यहां होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही बीपीएससी नोटिस का पीडीएफ (BPSC Notice PDF) खुल जाएगा। आप यहां रिजल्ट चेक कर सकते हैं।