Bihar STET यानी Secondary Teacher Eligibility Test एक क्वालीफाइंग एग्जाम है, जिसे पास करना जरुरी होता है। अगर किसी उम्मीदवार ने Bihar STET...
BPSC TRE 4.0: बिहार में शिक्षकों के लिए फिर से बढ़िया मौका सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक TRE 4.0 (शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) के माध्यम से हजारों शिक्षकों की बहाली की सकती है। जिसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किए जा सकते हैं। सदन में एक सवाल के जवाब में बोलते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि मई में BPSC TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
STET यानी Secondary Teacher Eligibility Test एक क्वालीफाइंग एग्जाम है, जिसे पास करना जरुरी होता है। अगर किसी उम्मीदवार ने Bihar STET परीक्षा पास नहीं की है तो वे BPSC TRE 4.0 यह शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने के पात्र नहीं हो सकते हैं। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि BPSC TRE 4.0 से पहले Bihar STET परीक्षा का आयोजन भी करवाया जाएगा। जिससे बीपीएससी परीक्षा में भाग लेने के लिए आयोह को और अधिक योग्य उम्मीदवार मिल जाए। जून के अंत तक यह परीक्षा ली जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी आयोग की तरफ से नहीं कहा गया है।
चूंकि Bihar STET एक क्वालीफाइंग पेपर है, इसलिए इसमें उम्मीदवारों को सिर्फ पास करना होता है। जिसके लिए एक तय पासिंग मार्क्स निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंक लाने होते। वहीं OBC/MBC/ST/ SC/ PH केटेगरी के उम्मीदवारों को 45 फीसदी अंक लाने होते हैं। कुल 150 अंकों का यह पेपर होता है। इसमें कोर विषय के साथ-साथ अतिरिक्त विषय से भी सवाल पूछे जाते हैं।