NEET PG Counselling 2024: एमएमसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नीट पीजी काउंसलिंग संशोधित ब्राउजर जारी किया है।
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी को लेकर MCC ने बड़ा बदलाव किया है। इस संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। दरअसल, एमएमसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) का रिवाइज्ड ब्राउजर जारी किया है। इसमें नीट पीजी काउंसलिंग के इंफोर्मेशन बुलेटिन में आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) काउंसलिंग व पात्रता शर्तों को जोड़ा गया है।
नीट पीजी के संशोधित ब्राउजर में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) की काउंसलिंग विवरण और पात्रता शर्तों को जोड़ा गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे 17 नवंबर से पहले चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर लें। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MCC ने एक नवंबर को नीट पीजी काउंसलिंग के कार्यक्रम की घोषणा की थी। नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 17 नवंबर है।