MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की सेकेंड परीक्षा 17 जून से 26 जून और 12वीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की थी। इन परीक्षाओं में वे विद्यार्थी शामिल हुए थे, जो...
MP Board Result 2025 Supplementary: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने 12वीं कक्षा की साल 2025 की सप्लिमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल 12वीं की सप्लिमेंट्री परीक्षा में कुल 1,35,675 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 75,175 छात्र और 60,500 छात्राएं शामिल थीं। कुल 57.60% छात्र सफल घोषित किए गए हैं। परिणाम के अनुसार, कुल 78,000 से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से 24,728 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 52,966 को द्वितीय श्रेणी और 457 छात्रों को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई। वहीं करीब 57,000 विद्यार्थी का रिजल्ट फेल रहा।
एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की सेकेंड परीक्षा 17 जून से 26 जून और 12वीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की थी। इन परीक्षाओं में वे विद्यार्थी शामिल हुए थे, जो मुख्य परीक्षा में असफल हो गए थे या अपने अंकों में सुधार करना चाहते थे। इस साल कुल 3.31 लाख विद्यार्थियों ने सेकेंड एग्जाम में भाग लिया। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं में करीब 5.10 लाख छात्र फेल हुए थे, जिनमें से 1.79 लाख विद्यार्थियों ने सेकेंड एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया।
एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होता है।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “HSSC Second Exam Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट लॉगिन पेज खुलेगा।
वहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
डिटेल्स भरने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा। आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।