शिक्षा

MP में पैरामेडिकल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, OT टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के लिए सुनहरा मौका, जानिए डिटेल

MPESB Paramedical Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। OT टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक सहित 752 पदों पर होगी भर्ती। आवेदन 28 जुलाई से शुरू, पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
MPESB Paramedical Recruitment 2025 (Image: Gemini)

MPESB Paramedical Recruitment 2025: अगर आप पैरामेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में 752 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें

पैरामिलिट्री फोर्स में 1 लाख से ज्यादा पद खाली, जल्द आएंगी भर्तियां, राज्यसभा में बोले मंत्री

आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 11 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें। आवेदन में गलती हो जाने पर उम्मीदवार 28 जुलाई से 16 अगस्त 2025 तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

कौन-कौन से पद हैं शामिल?

इस भर्ती में कई अलग-अलग पैरामेडिकल पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पदों का विवरण इस प्रकार है।

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
फिजियोथेरेपिस्ट41
काउंसलर10
फार्मासिस्ट313
नेत्र सहायक100
ओटी टेक्नीशियन288
कुल पद752

कितनी होनी चाहिए उम्र?

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उनकी उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

  • सामान्य वर्ग (General): 500 रुपये
  • SC/ST/OBC/दिव्यांग (MP): 250 रुपये

ऐसे करें आवेदन, स्टेप बाय स्टेप गाइड

  • सबसे पहले esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • 'पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

क्या है ऑफिशियल वेबसाइट?

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें। नोटिफिकेशन और आवेदन की प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें

IIT बॉम्बे ने लॉन्च किए नए सर्टिफिकेट कोर्स, अब साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में बनाएं करियर

Also Read
View All

अगली खबर