NTET 2025: इस परीक्षा के जरिए आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी पद्धति में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार शिक्षण पात्रता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
National Testing Agency (NTA) ने इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन एंड होम्योपैथी के लिए आयोजित होने वाली National Teachers Eligibility Test(NTET) 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी पद्धति में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार शिक्षण पात्रता के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून 2025 (रात 11:50 बजे तक) तय किया गया है।
आवेदन की आखिरी तारीख: 23 जून 2025 (रात 11:50 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 24 जून 2025 (रात 11:50 बजे तक)
फॉर्म सुधार की सुविधा (करेक्शन विंडो):*25 से 27 जून 2025
परीक्षा तिथि: 17 जुलाई 2025
परीक्षा अवधि: कुल 2 घंटे
माध्यम: हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में
इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने निचे दिए गए में से किसी एक पद्धति में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
आयुर्वेद
सिद्ध
यूनानी
होम्योपैथी
योग्यता डिग्रियों में BUMS, MSMS, MD आदि शामिल हैं।
| श्रेणी | शुल्क (रु.) |
|---|---|
| सामान्य / NRI / OCI / विदेशी नागरिक | ₹4000 |
| EWS / OBC-NCL | ₹3500 |
| SC / ST / PwD / थर्ड जेंडर | ₹3000 |
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET/ (https://exams.nta.ac.in/NTET/) पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “National Teachers Eligibility Test for Indian System of Medicine and Homeopathy-2025” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन सबमिट कर कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
किसी भी सवाल या तकनीकी सहायता के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ntet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। उम्मीदवार अपडेटेड जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।