एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। नीट परीक्षा 5 मई 2024 यानी कि रविवार को होगी।
NEET UG Exam 2024 Guidelines: एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। नीट परीक्षा 5 मई 2024 यानी कि रविवार को होगी। सभी परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस साल करीब 24 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है।
अगर आपने अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे बताए गए इन स्टेप्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें
नीट यूजी (NEET UG Exam 2024) एक तरह की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए देश के बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल कोर्सेज (Medical Courses) में दाखिला मिलता है। कई निजी मेडिकल कॉलेज में भी नीट यूजी के स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है। नीट देश की बड़ी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर साल लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं। ऐसे में एक भी गलती छात्रों को महंगी पड़ सकती है, इसलिए परीक्षा देने जाने से पहले सभी गाइडलाइन्स ध्यान से देख लें।