शिक्षा

NEET Answer Key 2025: कब जारी होगी नीट आंसर-की? इस तरीके से कर पाएंगे डाउनलोड

NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया गया था।

2 min read
Jun 02, 2025
NEET Answer Key 2025(Symbolic Photo-Freepik)

National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। लाखों उम्मीदवार NEET Answer Key 2025 का इंतजार कर रहे हैं। आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

NEET 2025 Exam: इन तारीख को हुई थी परीक्षा

NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया गया था। परीक्षा में कुल 180 अनिवार्य प्रश्न पूछे गए थे, जो 720 अंकों के थे। हर सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाते हैं, जबकि गलत उत्तर देने पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

NEET: कोड के अनुसार जारी होगा आंसर-की


NEET आंसर-की में विभिन्न प्रश्न पत्र कोड (जैसे - 45, 46, 47, 48 आदि) होते हैं। प्रत्येक छात्र को अलग-अलग प्रश्न पत्र मिलता है, इसलिए हर कोड की उत्तर कुंजी अलग होती है। उम्मीदवार अपने प्रश्न पत्र कोड के आधार पर आंसर-की को आसानी से चेक कर सकते हैं। हर कोड की आंसर-की अलग-अलग जारी की जाती है।

NEET Objection Window: ऑब्जेक्शन विंडो खोला जाएगा

आंसर-की जारी होने के साथ ही NTA एक ऑब्जेक्शन विंडो भी खोलेगा। यदि किसी छात्र को किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वे निर्धारित शुल्क के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इन आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा की जाएगी, और उसी के आधार पर अंतिम आंसर-की तैयार होगी। इसके बाद अंतिम रिजल्ट भी उसी अनुसार जारी किया जाएगा।

NEET Answer Key 2025: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे आंसर-की

आंसर-की के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.inपर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर 'NEET UG 2025 Answer Key' के लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
आपकी स्क्रीन पर उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी।
ध्यानपूर्वक उत्तर कुंजी PDF को पढ़ें और उत्तरों का मिलान करें।
उत्तर कुंजी की PDF को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

Also Read
View All

अगली खबर