NEET Counselling 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बार बिहार में दो नए मेडिकल कॉलेजों में भी पढ़ाई शुरू होने की संभावनाएं हैं।
NEET Counselling 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऑल इंडिया व स्टेट के तहत अलग अलग काउंसलिंग होती है। ऑल इंडिया कोटे के तहत देशभर के 15% मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में नामांकन होता है। वहीं 85% सीटों पर नामांकन के लिए प्रत्येक राज्य अपना काउंसलिंग शेड्यूल अलग से जारी करेगा।
काउंसलिंग के दौरान परीक्षा में पास हुए छात्रों को रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वॉइस भरना होता है। मेडिकल कॉलेज का चयन रैंक के अनुसार, सोच समझकर करना होता है। बिहार के 85 प्रतिशत मेडिकल व डेंटल सीटों पर नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। इस बार बिहार में दो नए मेडिकल कॉलेजों में भी पढ़ाई शुरू होने की संभावनाएं हैं। सारण और समस्तीपुर में नए मेडिकल कॉलेजों में नामांकन शुरू होनेके आसार हैं।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में कुल 1490 MBBS सीट्स व 140 BDS की सीटें हैं। सभी सरकारी MBBS और BDS कॉलेज मिलाकर कुल 1630 सीटें हैं। इसमें 15 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया कोटा के तहत नामांकन होता है। वहीं, 85 प्रतिशत सीटों पर राज्य कोटे के तहत दाखिला होता है।
MBBS की 200 सीटें बढ़ने पर राज्य के मेडिकल कॉलेज (Medical College in Bihar) में कुल 1690 सीटें हो जाएंगी। अभी पीएमसी में 200, डीएमसी लहेरियासराय में 120, भागलपुर में 120, एनएमसी पटना में 150, मुजफ्फरपुर में 120, गया में 120, आईजीआईएमएस पटना में 120, जीएमसी बेतिया में 120, विम्स पावापुरी में 120, मधेपुरा में 100, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज बिहटा में 100, जीएमसी पूर्णिया में 100, पटना डेंटल कॉलेज में 40 व रहुई डेंटल कॉलेज में 100 सीटें हैं।
नीट यूजी परीक्षा के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है। इस कोर्स के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) जैसे कोर्सेज मेंदाखिला होता है। वर्तमान में देशभर में 706 मेडिकल कॉलेज हैं और इनमें 1,15,812 MBBS की सीटें हैं।