शिक्षा

NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, नोट कर लें परीक्षा सहित अन्य जरुरी तारीखें

NEET PG: जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं, वे 17 अप्रैल 2025 से इस राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-PG) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Apr 17, 2025
NEET PG 2025

NEET PG 2025 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) ने NEET PG 2025 से संबंधित आधिकारिक सूचना अपनी वेबसाइट natboard.edu.in पर 16 अप्रैल 2025 को जारी कर दी है। जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं, वे 17 अप्रैल 2025 से इस राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-PG) के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2025 है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी और इसे दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा।

NEET PG 2025: प्रमुख तारीखें


नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 16 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 17 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 7 मई 2025
परीक्षा तिथि: 15 जून 2025
रिजल्ट घोषित होने की तारीख: 15 जुलाई 2025

NEET PG 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध NEET PG 2025 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद "Application Link" पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

फिर आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

अंत में, सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

NEET: मेडिकल कॉलेजों में मिलता है एडमिशन


Neet PG परीक्षा देश के मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में आयोजित होगी। बता दें कि हर साल 2 लाख से अधिक कैंडिडेट्स इस परीक्षा में उपस्थित होते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर