शिक्षा

Panel On NEET UG Paper Leak : पेपर लीक रोकने के लिए समिति पैनल का सुझाव, OMR शीट पर हो परीक्षा, एजेंसियों के आउटसोर्सिंग पर भी होगी कड़ाई

Panel On NEET UG Paper Leak : डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली समिति ने कई जरुरी सुझाव दिए हैं। जिसमें प्रवेश परीक्षाएं Online या Hybrid Mode में...

2 min read

Panel On NEET UG Paper Leak : पिछले कुछ महीनो में देशभर में NEET UG Paper Leak को लेकर बवाल मचा हुआ था। पेपर लीक को लेकर छात्रों का आंदोलन देशभर के सड़कों पर आ गया था। जिसके बाद NEET, Jee और CUET जैसी परीक्षाओं के पेपर लीक रोकने के लिए गठित 7 सदस्यीय समिति गठित की गई थी। इस समिति के अध्यक्ष इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. के राधाकृष्णन को बनाया गया था। इस समिति में अपने कई जरुरी सुझाव सरकार के सामने रखे हैं। इस समिति ने शिक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

Panel On NEET UG Paper Leak : दिए गए कई जरुरी सुझाव


डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली समिति ने कई जरुरी सुझाव दिए हैं। जिसमें प्रवेश परीक्षाएं Online या Hybrid Mode में आयोजित की जानी की बात कही गई है। इसके साथ ही समिति ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा को एक स्टेज में न करवाकर एक से अधिक स्टेज मेंकरवाने की सलाह दी गई है। समिति ने लंबे समय तक लिए लागू होने वाले उपायों के बारे में सुझाया है।

Panel On NEET UG Paper Leak : एजेंसियों के आउटसोर्सिंग पर कड़ाई


समिति ने अपने सुझाव में जरुरी बात बताते हुए कहा है कि परीक्षाएं आयोजित करने वाली एजेंसियों को आउटसोर्सिंग पर जोर न देकर स्थायी कर्मचारी रखने और खुद के परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की बात कही गई है। फिलहाल NTA द्वारा आयोजित परीक्षाओं की बात करें तो परीक्षा का आयोजन सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में करवाया जाता है। उसके बाद अगर जगह की कमी होती है तो AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है। उसके बाद फिर परीक्षा के ऑनलाइन संचालन में सहायता करने वाली एजेंसियों या निजी केंद्रों की भी सहायता ली जाती है।

Panel On NEET UG Paper Leak : OMR शीट पर हो परीक्षा


समिति ने इस बात पर जोर दिया है कि परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन कराने की बात कही है, अगर इसमें किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो, Hybrid Mode में आयोजन की सिफारिश की गई है। जिसमें प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर डिजिटली भेजे जाएंगे और परीक्षा OMR Sheet पर देने होगा, इससे Questions Paper परीक्षा शुरू होने से बस कुछ समय पहले जारी किए जाएंगे। इससे प्रश्न पत्र को प्रिंटिंग प्रेस में भेजने, बैंक ले जाने जैसे प्रक्रियाओं से निजात मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर