शिक्षा

आज है NIFT 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख तिथि, इस वेबसाइट की मदद से करें अप्लाई

NIFT 2025 Registration: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैश टेक्नोलॉजी (NIFT) 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है।

2 min read

NIFT 2025 Registration: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैश टेक्नोलॉजी (NIFT) 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। फैशन के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले युवा और इस फील्ड से यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, nift.ac.in

लेट फीस के साथ 9 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

यदि किसी कैंडिडेट ने समय रहते आवेदन नहीं किया है तो वे विलंब शुल्क के साथ 7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के रूप में 5000 रुपये लिए जाएंगे। वहीं सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 10-12 जनवरी 2025 तक का समय है। परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड बाद में परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन (NIFT 2025 Registration) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलेगा
  • यहां मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें

यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेज भी हैं उपलब्ध

एनटीए यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। यूजी कोर्सेज में बचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस) और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) शामिल हैं, जबकि पीजी कार्यक्रमों में मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडीएस), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम), और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफटेक) जैसे कोर्स रहते हैं। 

निफ्ट क्या है (NIFT Full Form In Hindi) 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन को शॉर्ट में निफ्ट (NIFT) कहते हैं। इसे हिंदी में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है। ऐसे युवा जो फैशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, निफ्ट उनके लिए बेहतर अवसर प्रदान कराता है। यहां प्रशिक्षण लेकर कैंडिडेट्स फैशन और डिजाइन उद्योग में अपना करियर बना सकते हैं। 

निफ्ट के लिए पात्रता 

निफ्ट संस्थान में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। वहीं इसके साथ ही शैक्षणिक पात्रता की कुछ शर्ते हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है। कैंडिडेट्स का 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास करना जरूरी है।

Also Read
View All

अगली खबर