शिक्षा

DRDO में साइंटिस्ट बनने का मौका, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई

DRDO के अधीन काम करने वाला भर्ती और मूल्यांकन केंद्र (RAC) इस प्रक्रिया को संचालित कर रहा है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
DRDO vacancy(AI Image-Gemini)

देशभर के प्रतिभाशाली इंजीनियरों और विज्ञान में ग्रेजुएशन या उससे उच्च योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। Defense Research and Development Organization ने वर्ष 2025 में साइंटिस्ट 'B' के 152 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया रही है। यह न केवल एक शानदार करियर का मौका है, बल्कि देश की रक्षा और तकनीकी उन्नति में सक्रिय भागीदारी का अवसर भी देता है।

DRDO RAC के माध्यम से भर्ती

DRDO के अधीन काम करने वाला भर्ती और मूल्यांकन केंद्र (RAC) इस प्रक्रिया को संचालित कर रहा है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

पदों के डिटेल्स

127 पद DRDO में साइंटिस्ट 'B' के लिए 9 पद एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) में साइंटिस्ट/इंजीनियर 'B' के लिए 6 पद INMAS (Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences) के अंतर्गत हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में BE/BTech, MSc या समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है। डिटेल योग्यता विवरण के लिए अभ्यर्थी DRDO RAC की आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

DRDO: इतनी मिलेगी सैलरी


चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत लेवल-10 में नियुक्ति दी जाएगी। इसका मूल वेतन ₹56,100 प्रति माह है, जिसमें HRA, महंगाई भत्ता और अन्य लाभ मिलाकर लगभग ₹1 लाख प्रति माह तक कुल सैलरी होगी।

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क देना होगा।
SC/ST वर्ग, दिव्यांगजन और सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

आयु सीमा
सामान्य और EWS वर्ग के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है।
OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 38 वर्ष,
जबकि SC/ST के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

Also Read
View All

अगली खबर