31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Assembly News Headlines, Dec 29 2025: स्कूल असेंबली के लिए देश विदेश की बड़ी खबरें

Today School Assembly News Headlines (29 December 2025): इस आर्टिकल में कल दिनभर की जरुरी घटनाओं पर आधारित खबरें दिए गए हैं। इन खबरों से स्कूली बच्चे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और स्कूल असेंबली में भी जरुरी हेडलाइन बता सकते हैं। इसमें देश-दुनिया और खेल की कई अहम खबरें शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Dec 28, 2025

Today School Assembly Headlines

Today School Assembly Headlines, 29 Dec, 2025(Image-Freepik)

Today School Assembly News Headlines (29 December 2025): इस आर्टिकल में कल दिनभर की जरुरी घटनाओं पर आधारित खबरें दिए गए हैं। इन खबरों से स्कूली बच्चे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और स्कूल असेंबली में भी जरुरी हेडलाइन बता सकते हैं। इसमें देश-दुनिया और खेल की कई अहम खबरें शामिल हैं।

Today School Assembly News Headlines, 29 December 2025: देश की जरुरी खबर

  • दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस में बवाल-कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के आरएसएस वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी में ही बवाल मच गया है। पार्टी के कई नेता उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरएसएस और बीजेपी संगठन की तारीफ की थी।
  • कश्मीर में महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता हुए नजरबंद-जम्मू-कश्मीर में मौजूदा आरक्षण नीति के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है।
  • ओडिशा में MLA का तीन गुना वेतन लेने से इनकार-ओडिशा में सरकार ने MLA का तीन गुना वेतन बढ़ाने का फैसला लिया था। जो सदन से पास हो गया था। लेकिन अब विधायक ने तीन गुना वेतन लेने से इनकार कर दिया है। दरअसल, राज्य की जनता इस फैसले का विरोध कर रही है।
  • कई राज्यों में बढ़ रहा ठंड का प्रकोप-देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठंड के कारण स्कूलों में भी छुट्टी दी जा रही है। साथ ही मौसम विभाग भी ठंड बढ़ने का अनुमान लगा रहा है।

World News Headlines for School Assembly: विदेश की जरुरी खबर

  • विदेश के कई प्रमुख शहरों में आतंकी हमले का खतरा, कई सेलिब्रेशन रद्द-न्यू ईयर 2026 पर दुनिया के कई शहरों में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। जिसे देखते हुए कई सेलिब्रेशन रद्द किये गए हैं। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं।
  • नेपाल चुनाव से पहले काठमांडू मेयर बालेन शाह बने पीएम उम्मीदवार-काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेंद्र शाह को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की ओर से रविवार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। चुनाव अगले साल होना है।
  • लंदन में प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं से भिड़ गए खालिस्तानी-लंदन स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन खालिस्तानी अलगाववादी समूह से प्रदर्शनकारियों का टकराव हो गया।

Sports Headlines for School Assembly: खेल की जरुरी खबर

  • वैभव सूर्यवंशी बने भारत की U19 टीम के कप्तान-भारतीय अंडर-19 टीम की कमान साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी के हाथों में दी गई है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने वेबस्टर-इंग्लिस को टेस्ट टीम से किया रिलीज-ऑस्ट्रेलिया ने वेब्स्टर और जोश इंग्लिस को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वे बिग बैश लीग में अपनी संबंधित टीमों के लिए खेल सकें।