शिक्षा

Prashant Kishor Education: Jan Suraaj के संस्थापक प्रशांत किशोर की पढ़ाई-लिखाई के बारें में जानें ये बातें, पटना के इस कॉलेज से की है पढ़ाई

Prashant Kishor Education : Prashant Kishor ने अपनी पढ़ाई कई बार बीच-बीच में छोड़ी है। 10वीं के बाद उन्होंने 2 साल पढ़ाई छोड़ दी, फिर बाद में ग्रेजुएशन में तबियत खराब होने के कारण ...

2 min read

Prashant Kishor Education: Bihar Election 2025 में पीके यानी Prashant Kishor अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। उन्होंने अपनी पार्टी का गठन कर पिछले साल ही कर लिया था। अब उनके पार्टी को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है। प्रशांत किशोर का दावा है कि इस साल के अंत में राज्य में होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। Prashant Kishor की पत्नी को भी पार्टी के कार्यक्रमों में देखा जाता है। आज की तारीख में देश की राजनीति में प्रशांत किशोर एक बड़ा चेहरा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रशांत किशोर कितने पढ़े-लिखे हैं या कितनी डिग्रियां उनके पास है? प्रशांत UN(United Nation) में भी काम कर चुके हैं।

Prashant Kishor Education : कई बार बीच में छोड़ी है पढ़ाई


एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई कई बार बीच-बीच में छोड़ी है। 10वीं के बाद उन्होंने 2 साल पढ़ाई छोड़ दी, फिर बाद में ग्रेजुएशन में तबियत खराब होने के कारण बीच में ही घर लौटना पड़ा। अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने बक्सर में ही रहकर की है। बक्सर में Prashant Kishor के पिताजी की पोस्टिंग थी। उनके पिता डॉक्टर के रूप में वहां काम कर रहे थे।

Prashant Kishor Education : Patna Science college से हुई है पढ़ाई


अपनी स्कूली शिक्षा के बाद Prashant Kishor पटना चले गए। जहां उन्होंने प्रसिद्द Patna Science college से अपनी पढ़ाई पूरी की। प्रशांत की गणित विषय में अच्छी पकड़ थी। इसलिए उनके घर वाले चाहते थे कि वो IIT में जाएं और इंजीनियर बनें लेकिन उनकी इच्छा ऐसा करने की नहीं थी। इसलिए उन्होंने Delhi University के Hindu college में Statistics विषय में दाखिला ले लिया। लेकिन वो यहां ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर पाएं और तबियत खराब होने के कारण घर वापस आना पड़ा था।

Prashant Kishor Education Qualification: United Nation के साथ किया है काम


दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई अधूरी रह जाने के बाद वो लखनऊ और फिर हैदराबाद गए। जहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। जिसके बाद उन्होंने UN के साथ काम किया। जहां वो कई अलग-अलग पोस्ट पर रहें और देश-विदेश में काम किया।

Updated on:
02 Oct 2025 09:03 am
Published on:
03 Oct 2024 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर