Railway Group D Vacancy: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या आईटीआई प्रमाणपत्र अथवा एनसीवीटी द्वारा जारी नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना अनिवार्य है।
RRB: रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बढ़िया रेलवे लेकर आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) रांची ने ग्रुप-डी के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या आईटीआई प्रमाणपत्र अथवा एनसीवीटी द्वारा जारी नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/ईबीसी/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक), 250 रुपये परीक्षा में भाग लेने पर शुल्क में से लागू बैंक शुल्क काटकर शेष राशि वापस कर दी जाएगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, या यूपीआई के जरिए किया जाएगा।
ग्रुप-डी पदों पर उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। जिसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) शामिल है। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण(PET), दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification) और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 40% ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 30% और एससी/एसटी के लिए 30% है।