शिक्षा

Rajasthan CET Validity: अब एक नहीं बल्कि इतने साल तक मान्य होगा सामान्य पात्रता परीक्षा का स्कोर

Rajasthan CET Validity: इस फैसले के बाद अब अगर कोई छात्र Rajasthan CET परीक्षा पास करता है तो...

less than 1 minute read
Dec 29, 2024
Rajasthan CET Validity

Rajasthan CET Validity: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश में होने वाले Common Eligibility Test (CET) स्कोर की वैलिडिटी बढ़ाने का फैसला किया है। यह परीक्षा राजस्थान के विभिन्न विभागों में सरकारी विभागों में भर्ती के लिए एक मापदंड होता है। अब सीईटी एग्जाम पास की मान्यता एक साल की जगह तीन साल तक रहेगी। इस फैसले से लाखों युवाओं को फायदा होने जा रहा है।

Rajasthan CET Validity: कैबिनेट में लिया गया फैसला


इस फैसले के बाद अब अगर कोई छात्र Rajasthan CET परीक्षा पास करता है तो वो इस स्कोर के आधार पर तीन साल तक सरकारी भर्तियों में आवेदन कर सकता है। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में कई बड़े फैसले किए गए, जिसमें CET Score के मुद्दे पर भी फैसला लिया गया। अब एक बार सीईटी परीक्षा पास करने के बाद तीन साल तक सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

CET Score Validity: क्या है यह परीक्षा?


Common Eligibility Test राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक परीक्षा है, जो राज्य के अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं को एकीकृत करता है। यह परीक्षा राज्य के ग्रुप 'C' और 'D' के भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा से उम्मीदवारों को एक फायदा यह होता है कि उन्हें अलग-अलग परीक्षाओं के लिए बार-बार तैयारी और आवेदन करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी जैसे विषयों के सवाल पूछे जाते हैं।

Updated on:
29 Dec 2024 04:13 pm
Published on:
29 Dec 2024 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर