शिक्षा

Home Guard Salary: यूपी के बाद इस राज्य के होमगार्ड की सैलरी है सबसे ज्यादा, जानिए आपके राज्य में कितना है वेतन

Home Guard Salary: बिहार की तरह अन्य राज्य में भी होमगार्ड की भर्ती पुलिस विभाग के अधीन होती है। विभिन्न राज्यों में होमगार्ड की सैलरी भी अलग-अलग होती है। आइए, जानते हैं-

2 min read
Mar 31, 2025

Home Guard Salary: राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग होमगार्ड का सहयोग लेती है। होमगार्ड के लिए राज्य की पुलिस विभाग की ओर से भर्ती निकाली जाती है। 12वीं पास युवा होमगार्ड की नौकरी के लिए योग्य होते हैं। हाल ही में बिहार में होमगार्ड की भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती लंबे वक्त के बाद निकाली गई है। बिहार की तरह अन्य राज्य में भी होमगार्ड की भर्ती पुलिस विभाग के अधीन होती है। विभिन्न राज्यों में होमगार्ड की सैलरी भी अलग-अलग होती है। ऐसे में आइए, जानते हैं बिहार से लेकर राजस्थान तक होमगार्ड की सैलरी क्या होती है-

बिहार में होमगार्ड की सैलरी (Bihar Home Guard Salary)

बिहार होमगार्डकी सैलरी लेवल 3 पेय स्केल के तहत न्यूनतम 5,200 रुपये और अधिकतम 20,200 रुपये प्रति महीना है। इसके अलावा उन्हें कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं। इनमें मेडिकल सहायता, मैटरनिटी लीव/भत्ता, यूनिफॉर्म आदि शामिल है। बिहार होमगार्ड के लिए अलग से कोई पेंशन या रिटायरमेंट की सुविधा नहीं है। हालांकि, सेवा के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को 10,000 रुपये का भुगतान किया जाता है और स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।

राजस्थान में होमगार्ड की सैलरी (Rajasthan Home Guard Salary)

राजस्थान होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन राजस्थान होमगार्ड अंतिम मेरिट लिस्ट में किया जाता है। राजस्थान होमगार्ड की सैलरी 12,000-20,000 रुपये के बीच होती है। राजस्थान में भी होमगार्ड को सैलरी के अलावा अन्य तरह की सुविधाएं मिलती हैं। उन्हें कई तरह के भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं। राजस्थान होमगार्ड को मेडिकल सुविधाएं, ऑन ड्यूटी टीए (ट्रैवल अलाउंस), मेस भत्ता, जोखिम भत्ता आदि दिया जाता है।

यूपी होमगार्ड सैलरी (UP Home Guard Salary)

यूपी में होमगार्ड की न्यूनतम एजुकेशन क्वालिफिकेशन 10वीं पास है। 10वीं पास युवा होमगार्ड की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आवेदन प्रक्रिया और भर्ती उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के अधीन किया जाता है। यूपी में होमगार्ड की सैलरी 15,000 रुपये से लेकर 20,200 रुपये महीने तक होता है, जिसमें भत्ते और अन्य लाभ भी शामिल होते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर