
RSMSSB Roadways Conductor Salary: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने हाल ही में राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 25 मार्च 2025 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं। आइए, जानते हैं राजस्थान रोडवेज कंडक्टर की सैलरी क्या है-
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर को लेवल-5 वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाती है। इस अनसुार, रोडवेज परिचालक की सैलरी 26,000 से 27,000 रुपये के बीच होती है। इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिसमें मकान किराया भत्ता (HRA), महंगाई भत्ता (DA), शहरी भत्ता और अन्य विशेष भत्ते शामिल हैं। साथ ही रोडवेज कंडक्टर को राजस्थान सेवा नियमों के अनुसार, अवकाश का लाभ भी मिलता है।
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 भर्ती के लिए 27 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इस भर्ती के तहत 500 कंडक्टर के पदों को भरा जाएगा, जिनमें 456 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। राजस्थान रोडवेज कंडक्टर का विषयवार सिलेबस यहां देखें।
आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी को आवेदन शुल्क 600 रूपये देना होगा। वहीं नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी के लिए यह राशि 400 और दिव्यांगजन के लिए भी 400 रुपये है।
संबंधित विषय:
Published on:
31 Mar 2025 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
