Patwari Exam: पटवारी भर्ती की परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा को एक ही पारी में करवाकर नॉर्मलाइजेशन की जरुरत को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है।
Rajasthan Patwari Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पूर्व में घोषित 2020 पदों को बढ़ाकर अब 1707 और पद जोड़ दिए गए हैं, जिससे कुल पदों की संख्या 3727 हो गई है। इसके लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। पहले इस भर्ती के अंतर्गत सीटों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के बीच में ही डीपीसी के चलते करीब 1400 से अधिक पद खाली हुए थे। जिसके बाद इन्हें भी इस भर्ती में जोड़ दिया गया।
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी कि पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में संशोधन का मौका मिलेगा। यह अवसर परीक्षा से लगभग एक माह पूर्व दिया जाएगा ताकि वे अपने डिटेल्स सही कर सकें। बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि पुराने आवेदकों के लिए एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से वे परीक्षा से एक माह पूर्व अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। यह प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार, पटवार भर्ती की परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा को एक ही पारी में करवाकर नॉर्मलाइजेशन की जरुरत को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से हुई परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन के कारण कुछ अभ्यर्थियों को नुकसान हुआ था, इसलिए इस प्रक्रिया पर विचार जारी है, हालांकि अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, नॉर्मलाइजेशन से संबंधित चर्चाएं इसलिए भी हो रही हैं क्योंकि इससे अभ्यर्थियों के अंकों पर असर पड़ सकता है, जिससे कुछ योग्य अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।