RBSE Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए काम की खबर है। रिजल्ट जारी होने की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट अब 20 मई के पहले जारी हो सकता है।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर नई-नई तारीखें सामने आ रही हैं। कई अफवाहें भी फैलाई जा रही है। लेकिन छात्र इन अफवाहों पर ध्यान न दें। मालूम हो कि राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम 20 तारीख के आसपास जारी हो सकते हैं। हालांकि, बोर्ड ने इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले इस संबंध में नोटिस भी जारी करेगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। मैसेज ऐप पर जाएं और कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें R10 रोल नंबर। टाइप किए हुए मैसेज को 5676750 या 56263 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर में रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा। वहीं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आर्ट्स: R12A रोल नंबर, कॉमर्स: R12C रोल नंबर, साइंस: R12S रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 नंबर पर भेजें।