BPSC Recruitment 2025 : आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी, गणित या अर्थशास्त्र विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
BPSC DSO/AD Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की शुरुआत 3 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून 2025 है। आवेदन BPSC की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpscpat.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अनारक्षित (सामान्य): 19 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 5 पद
अनुसूचित जाति (SC): 7 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 9 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 6 पद
पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 1 पद
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी, गणित या अर्थशास्त्र विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आयु सीमा की बात करें तो आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु निचे दिया गया है।
सामान्य (पुरुष): 37 वर्ष
पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिलाएं: 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग: ₹600
SC/ST (केवल बिहार निवासी): ₹150
बिहार की सभी वर्ग की महिला आवेदक: ₹150
40% या उससे अधिक दिव्यांग उम्मीदवार: ₹150
अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी: ₹600