शिक्षा

Richa Ghosh Education: कितनी पढ़ी-लिखी हैं RCB को धमाकेदार जीत दिलाने वाली ऋचा घोष?

Richa Ghosh: स्टार क्रिकेटर ऋचा घोष की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई उनके शहर से हुई है। ऋचा घोष पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी की रहने वाली हैं।

less than 1 minute read
Feb 15, 2025
Richa Ghosh Educational Qualification

Richa Ghosh Educational Qualification: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत दर्ज की। टीम ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराते हुए WPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋचा घोष ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WPL के शुरुआती मैच में ही शानदार प्रदर्शन करने वाली ऋचा घोष कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

Richa Ghosh Education: कितनी पढ़ी-लिखी हैं यह खिलाड़ी?


स्टार क्रिकेटर ऋचा घोष की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई उनके शहर से हुई है। ऋचा घोष पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई-लिखाई सिल्लीगुड़ी के ही Margaret Sister Nivedita English School से की है। 11 साल से भी कम उम्र से ऋचा क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने अंडर 19 में भी बेहतरीन प्रदर्शन कई मैच में किया है।

Richa Ghosh: पिता चाहते थे टेबल टेनिस खिलवाना


ऋचा के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी टेबल टेनिस खेले और उसी में अपना करियर बनाये। इसके पीछे उनके पिता की यह सोच थी कि क्रिकेट के लिए बेटी को शहर भेजना पड़ेगा, टेबल टेनिस में ऐसा नहीं करना पड़ेगा। लेकिन ऋचा का मन टेबल टेनिस में नहीं लगा। जिसके बाद ऋचा कोलकाता गईं और क्रिकेट में ट्रेनिंग में लेने लगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की कई रैंकिंग में भी ऋचा का नाम शामिल है।

Also Read
View All

अगली खबर