
Railway Recruitment
Railway Recruitment: रेलवे में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है। East Central Railway(ECR) में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तारीख 14 फरवरी 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणी जैसे एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए निर्धारित है, जबकि एससी, एसटी, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क मुफ्त है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर की जाएगी, और चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस नियमों के तहत स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को रेलवे की वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाना होगा।
लॉगिन करने के बाद जरुरी जानकारी भरें।
मांगे गए जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
Published on:
14 Feb 2025 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
