RPF Constable Recruitment: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 17 जनवरी 2025 को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-
RPF Constable Recruitment: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म का स्टेटस जारी कर दिया गया है। 7 जनवरी से RPF 02/2024 कांस्टेबल एप्लिकेशन स्टेट्स देखने का लिंक एक्टिव हो गया है। आरपीएफ ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर सूचित किया है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, rrbapply.gov.in
आरपीएफ की इस भर्ती के जरिए 4208 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अपडेट का अभ्यर्थियों को काफी समय से इंतजार था। वहीं अब आरपीएफ ने एप्लिकेशन का स्टेटस जारी कर दिया है। परीक्षा से 10 दिन पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी किए जाएंगे और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
आरपीएफ कांस्टेबल एप्लिकेशन स्टेटस देखने के लिए कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
यह भी पढ़ें- बिहार का ये गांव जहां से निकलते हैं IITians, देखें
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल की इस भर्ती के माध्यम से 4208 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्रैल-मई में आवेदन लिए गए थे। इस भर्ती के लिए केवल 10वीं पास कैंडिडेट्स ही योग्य माने जाएंगे। वहीं परीक्षा को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, पीईटी, डॉक्यूमेंट् वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।