शिक्षा

RPSC: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख, ऐसे करें अप्लाई

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 23/2024-25 के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती निकाली थी।

2 min read
Jan 29, 2025
RPSC Assistant Professor

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। जो आज यानी 29 जनवरी 2025 को समाप्त हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

RPSC Assistant Professor: भर्ती से जुड़ी जरुरी जानकारी


राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 23/2024-25 के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन दिसंबर 2024 में जारी किया गया था, और आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी।

RPSC: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 1 जनवरी 2026 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

RPSC: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर Apply Online के ऑप्शन विकल्प पर क्लिक करें।


SSO पोर्टल पर लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।


आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।


आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।


भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर