
REET Result
REET से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में रीट लेवल-2 2022 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद बोर्ड ने इस रिजल्ट को जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस रिजल्ट को देखा जा सकता है।
भर्ती बोर्ड ने रीट लेवल-2 की फाइनल आंसर-की में कुछ सवाल डिलीट कर दिए थे और कुछ के उत्तर बदल दिए थे। इसके बाद उम्मीदवार हाईकोर्ट चले गए थे। इसके बाद अदालत ने यह आदेश बोर्ड को दिया था कि प्रश्नों का रिव्यू करके नया रिजल्ट जारी किया जाए। उसके बाद अब बोर्ड ने रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
रीट लेवल-2 परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 9 जून 2023 को रिजल्ट कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद हाईकोर्ट में फिर से रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कटऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट सेक्शन में जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
Published on:
27 Jan 2025 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
