RRB NTPC Exam: CBT 1 परीक्षा का आयोजन 5 जून से 24 जून 2025 के बीच देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में संपन्न होगी।
RRB NTPC Admit Card Release Date: Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही NTPC (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज) भर्ती परीक्षा 2025 के पहले चरण के लिए सीबीटी 1 (CBT 1) का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एडमिट कार्ड आज यानी 1 जून 2025 को जारी हो सकता है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड उपलब्ध होने के बाद उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in लिंक के जरिए भी इसे प्राप्त कर सकेंगे।
CBT 1 परीक्षा का आयोजन 5 जून से 24 जून 2025 के बीच देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में संपन्न होगी। यूजी-लेवल पदों की परीक्षा के लिए शेड्यूल जल्द घोषित किया जाएगा।
इस बार RRB NTPC 2025 के लिए कुल 1.21 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रतियोगिता का स्तर बहुत ऊंचा होगा। ग्रेजुएट लेवल की भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 8113 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें कुछ प्रमुख पद निचे दिए गए हैं।
गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144 पद
मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक– 1736 पद
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट– 732 पद
स्टेशन मास्टर– 994 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट– 1507 पद
परीक्षा पैटर्न समझने और अभ्यास के लिए बोर्ड द्वारा मॉक टेस्ट लिंक पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। इससे अभ्यर्थियों को असली परीक्षा के माहौल का अनुभव मिल सकेगा। CBT परीक्षा के लिए केंद्र में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आधार कार्ड के जरिए किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-आधार की वैध प्रिंट कॉपी साथ लानी होगी।