शिक्षा

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे 6374 टेक्नीशियन पदों पर निकालने जा रही है भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

RRB Bharti: इस बार देशभर के 18 रेलवे जोन और विभिन्न प्रोडक्शन यूनिट्स को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है। सबसे अधिक रिक्तियां साउदर्न रेलवे (SR) जोन में हैं जहां 1215 पदों को स्वीकृति मिली है, जबकि सबसे कम ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) जोन में केवल 31 पद हैं।

2 min read
Jun 15, 2025
RRB Technician Recruitment 2025(Image-Official)

RRB: अगर आप रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 10 जून 2025 को एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि RRB टेक्नीशियन भर्ती 2025 के तहत कुल 6374 पदों को मंजूरी दी गई है। इस भर्ती अभियान में टेक्नीशियन ग्रेड-1 और ग्रेड-3 के पद शामिल होंगे। हालांकि बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह संख्या प्रारंभिक है और अंतिम नोटिफिकेशन में बदलाव संभव है।

रेलवे की ओर से फिलहाल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत और अंतिम तिथि की जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन में दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।

RRB Technician Recruitment 2025: किस जोन में कितने पद?

इस बार देशभर के 18 रेलवे जोन और विभिन्न प्रोडक्शन यूनिट्स को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है। सबसे अधिक रिक्तियां साउदर्न रेलवे (SR) जोन में हैं जहां 1215 पदों को स्वीकृति मिली है, जबकि सबसे कम ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) जोन में केवल 31 पद हैं।

जोनवार पदों का विवरण

ईस्टर्न रेलवे (ER): 1119 पद
वेस्टर्न रेलवे (WR): 849 पद
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF): 404 पद
नॉर्दर्न रेलवे (NR): 478 पद
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR): 241 पद
सेंट्रल रेलवे (CR): 305 पद
अन्य ज़ोन मिलाकर कुल: 6374 पद

RRB Bharti: योग्यता और आयु सीमा

ग्रेड-1 टेक्नीशियन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 36 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, ग्रेड-3 के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर बीएससी (B.Sc) या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Updated on:
17 Jun 2025 06:12 pm
Published on:
15 Jun 2025 07:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर