Rajasthan Roadways Conductor Bharti: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
RSMSSB Roadways Conductor syllabus: राजस्थान में सैकड़ों पदों के लिए भर्ती निकाल दी गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने “राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025” के लिए 27 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हैं, वेआधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 है। इस भर्ती के माध्यम से 500 पदों को भरा जाना है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 22 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। वहीं इसका परिणाम 23 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा में 100 MCQ सवाल पूछे जाएंगे।
सामान्य ज्ञान
सामान्य विज्ञान
भारतीय इतिहास, भूगोल और अर्थव्यवस्था
संविधान और राजव्यवस्था
अर्थव्यवस्था
सांस्कृतिक विरासत
कंप्यूटर ज्ञान
करंट अफेयर्स
राजस्थान का सामान्य ज्ञान
भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला और साहित्य
राजस्थानी भाषा
राजस्थानी लोकगीत और लोकनृत्य
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
राजस्थानी कला और हस्तकला
यातायात के नियम
ट्रैफिक सिग्नल
सड़क सुरक्षा नियम
वाहन संचालन नियम
प्राथमिक उपचार
आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार
सामान्य चोटों का उपचार
अंकगणित
संख्या पद्धति
औसत
प्रतिशत
अनुपात और समानुपात
समय और दूरी
साधारण ब्याज
लाभ और हानि
समय और कार्य
हिंदी
शुद्ध-अशुद्ध
वाक्यों का संशोधन व शुद्ध वर्तनी
संधि
संधि-विच्छेद
उपसर्ग
प्रत्यय
मुहावरे व लोकोत्तियां
पर्यायवाची शब्द
विलोम शब्द
अंग्रेजी- हिंदी अनुवाद
समानार्थक शब्द
इस परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो लिखित परीक्षा MCQ प्रकार की होगी। कुल 100 प्रश्न परीक्षा में आएंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। यह परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी। ध्यान देने की बात है कि इस परीक्षा में किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- BCA के बाद ये कोर्स करना होगा बेस्ट, लाखों में मिलती है सैलरी