शिक्षा

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल कक्षा 6 में दाखिला पाने के लिए जरूरी है ये पात्रता, नोट कर लें सारी जानकारी

Sainik School Admission: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ समय पहले सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए AISSEE 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। जानिए पात्रता-

2 min read

Sainik School Admission: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ समय पहले सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए AISSEE 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। आज आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख है। छात्र 5 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 26-28 जनवरी के बीच खोली जाएगी। आइए, जानते हैं सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट्स को कौन-कौन सी पात्रता पूरी करनी होती है-

आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 23 की गई

इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया। ऐसे में उन छात्रों को एक और मौका मिला जिन्होंने इससे पहले फॉर्म नहीं भरा था। 

ऐसे जमा करें आवेदन शुल्क 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं

-यहां होम पेज पर आवेदन वाली लिंक पर क्लिक करें

-अब क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन कर लें

-इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन दबाएं

सैनिक स्कूल के लिए अप्लाई करने का आवेदन शुल्क

सैनिक स्कूल में दाखिला करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क की राशि जनरल/ओबीसी (NCL)/ पूर्व में सर्विसमैन के लिए 800 रुपये है। वहीं एससी और एसटी के लिए यह राशि 650 रुपये है।

आयु सीमा (Sainik School Admission Age Limit)

ऐसे छात्र जो कक्षा 6वीं में प्रवेश (Sainik School Class 6 Admission) लेना चाहते हैं, उनकी आयु 31 मार्च 2025 तक 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दाखिले के समय किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पूरा करना अनिवार्य है।

Also Read
View All

अगली खबर