31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC की तैयारी करने वालों को झटका! इस साल भी सीटों में कटौती, समझिए पिछले 5 साल के सीटों का गणित

UPSC Recruitment: 22 जनवरी 2025 से यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इस वर्ष यूपीएससी ने 979 पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। पिछले कुछ सालों की भर्ती से तुलना करें तो ये संख्या काफी कम है। देखें यहां-

2 min read
Google source verification
UPSC Recruitment

UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए नोटिफिकेशनजारी किया था। 22 जनवरी 2025 से यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस वर्ष यूपीएससी ने 979 पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। पिछले कई सालों की तुलना में इस वर्ष की रिक्तियों की संख्या काफी कम है। हालांकि, ये संख्या सबसे कम नहीं है। यूपीएससी ने इससे पहले भी काफी कम पदों पर भर्ती निकाली है।

 

पिछले सालों में कब-कब कितने पदों पर निकाली गई भर्ती (UPSC Recruitment)

वर्ष 2024 में यूपीएससी ने 1056 पदों पर भर्ती निकाली थी। वहीं वर्ष 2023 में 1,105 पदों पर भर्ती निकाली गई जो वर्ष 2022 में घटकर 1,011 हो गई। साल 2021 में यूपीएससी ने सिर्फ 712 पदों पर भर्ती निकाली थी। पिछले 5 सालों में ये सबसे कम वैकेंसी थी। ऐसे में इस साल पदों की संख्या में महत्वपूर्ण भर्ती देखी गई है।

यह भी पढ़ें:सिर्फ कोचिंग ही नहीं ये यूनिवर्सिटी भी है Kota की पहचान

किस कैटेगरी के लिए है कितनी भर्ती? 

इस वर्ष 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से 38 पद बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) की श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवंटित किए गए हैं। इसमें ब्लाइंड और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए 12 रिक्तियां, डीफ या सुनने में कमजोर व्यक्तियों के लिए 7 रिक्तियां, सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग उपचार, बौनापन, एसिड अटैक सर्वाइवर्स और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसे लोकोमोटर विकलांग व्यक्तियों के लिए 10 रिक्तियां और 9 रिक्तियां शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh के कारण प्रयागराज का सेंटर बदला, अब यहां होंगे 28-30 तक के पेपर, देखें

देशभर में IAS के 1000 से अधिक पद खाली

एक तरफ जहां आईएएस -आईपीएस भर्ती के लिए इतने कम पदों पर भर्ती निकाली जा रही है। वहीं दूसरी ओर अलग-अलग रिपोर्ट्स के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि देश में IAS-IPS की कमी है। हाल ही में एक हिंदी अखबार ने राजस्थान में IAS-IPS की कमी को लेकर एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमें बताया गया कि राजस्थान को हर साल केंद्र की ओर से 6-7 IAS मिल रहे हैं। लेकिन रिटायर होने वाले अधिकारियों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा था कि देश में इस समय भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक हजार से अधिक पद खाली हैं और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 500 से अधिक पद खाली हैं। 

तीन चरणों की परीक्षा के बाद होता है सेलेक्शन 

यूपीएससी सीएसई परीक्षा के जरिए देश भर में IAS-IPS की नियुक्ति होती है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जिसका आयोजन तीन चरणों में किया जाता है। यूपीएससी परीक्षा में तीन स्तर होते हैं, प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। तीनों चरण की परीक्षा में पास होने के बाद ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है।