Sainik School Result 2025: सैनिक स्कूल कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं-
Sainik School Result 2025: सैनिक स्कूल देश के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है। यहां दाखिला पाने के लिए सभी छात्रों का प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है। हाल ही में हुए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद इसे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर देखें।
सैनिक स्कूलशैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए दाखिले की प्रक्रिया काफी पहले से शुरू हो चुकी है। एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 5 अप्रैल 2025 को देशभर के अलग अलग केंद्रों पर हुआ था। इसके बाद 5 मई 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। वहीं 7 मई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका मिला था। ऐसे में अब छात्रों को और उनके उनके अभिभावक को कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 का इंतजार है।
सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 में हर विषय में न्यूनतम 25 प्रतिशत और AISSEE-2025 के सभी विषयों में कुल मिलाकर 40 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना जरूरी है। इससे कम अंक होने पर सैनिक स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा। सैनिक स्कूल कक्षा 6वीं और 9वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऊपर बताए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं।